Tuesday, December 24

 

अंबाला कालका रेलमार्ग पर मंगलवार शाम डेराबस्सी के जनेतपुर के समीप ट्रैक पार कर रही गउयों को बचाने के प्रयास में उनका चरवाहा ट्रेन की चपेट में आ गया। चरवाहे के अलावा उसकी पांच गायें भी ट्रेन की चपेट में आकर मारी गईं। मृतक चारवाहे की पहचान 50 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र बोहिया खान वासी गांव रेहणा, रायपुर रानी के तौर पर हुई है। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी मुताबिक रेलवे पुलिस, लालडू को हादसे की जानकारी शाम छह बजे लगी। रेलवे पुलिस इंचार्ज रामपाल ने बताया कि नूर मोहम्मद अपनी करीब 50 गायों के झुंड के साथ जवारहपुर के नजदीक अस्थायी डेरा डाले हुए था। गायों के झुंड को ट्रैक पार कराते समय अचानक ट्रेन आ गई। चरवाहा उन्हें बचाने के प्रयास उनके पीछे दौड़ा परंतु इस बीच वह खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रैक पार कर रही पांच गायें भी ट्रेन की चपेट में आकर कट गईं। नूर मोहम्म्द उस समय अकेला ही था जबकि उसके साथी की सूचना पर रेहना गांव से आए लोगों ने बताया कि नूर मोहम्मद ऊंचा सुनता था। इसी वजह से शायद उसे ट्रेन के आने का समय रहते पता नहीं चल सका। बहरहाल, रेलवे पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में मॉर्चरी में रखवा दिया है जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा जबकि मरी हुईं गायें हटाकर उन्हें दफनाने की तैयारी की जा रही है।