हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की, भाजपा की विदाई तय – हुड्डा

 


  •  पेंशन के तीन नोट खरे – एक गुलाबी दो हरे – हुड्डा 

  •  नशा रोकने में सरकार विफल, समाज निभाए दायित्व – हुड्डा


फतेहाबाद : 24 जुलाई

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा के चौथे चरण में आज तीसरे दिन फतेहाबाद हलके के लोगों पर यात्रा का जादू सिर चढ़ कर बोला I कहीं कांग्रेस का झंडा उठाए मोटर साइकिल सवार युवाओं के जत्थों ने तो किसी गाँव में ट्रैक्टरों के काफिले ने पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई की तथा यात्रा के रूट पर पड़ने वाले गाँव जहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी नहीं थे वहां भी उनको रोक कर उनका तगड़ा स्वागत किया गया I हुड्डा को देखने व सुनने के जुनून का आलम यह था कि काफी लेट होने के बावजूद भी भीषण गर्मीं में उनको देखने और सुनने के लिए लोग डटे रहे I बनगांव से पीलीमंदोरी, खाबड़ा कलां, किरढान, बड़ोपल, गोरखपुर, से हुते हुए नहला पहुंची जनक्रांति यात्रा ने फतेहाबाद हल्के में राजनैतिक माहौल को कांग्रेसमय बना दिया I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को जोड़ने और भाजपा तोड़ने में विश्वास रखती है I जबसे केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, सत्ताधारी चुनाव पूर्व किए गए वायदों को भूलकर सामाजिक ताने बाने को छिन्नभिन्न करने में लग गए Iपरिणाम यह हुआ कि आज हरियाणा हर वर्ग भाजपा से दुखी और आक्रोशित होकर उससे निजात पाना चाहता है I प्रदेश में भाजपा का सहयोगी  दल इनेलो अपनी कमियों के कारण रसातल की ओर है I उन्होंने कहा कि जनक्रांति यात्रा के चौथे चरण तक लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर मैं दावा कर सकता हूँ कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी I सरकार बनते ही बुजुर्गों की पेंशन 3000 रूपए मासिक कर दी जाएगी यानि “पेंशन के तीन नोट खरे – एक गुलाबी दो हरे” I

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नई सरकार में आधे दाम में पूरी ब्जिली देगी I शहरों और गांवों का तेजी से विकास किया जाएगा ताकि हरियाणा देश में मोडल स्टेट की गिन्ती में अव्वल हो जैसा 2014 में था I प्रदेश को फिर से अपराध मुक्त किया जाएगा ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और कारोबारी अपना काम धंधा सुकून से कर सके I उन्होंने पूर्व सी.पी.एस. प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा की मांग पर कहा कि सत्ता में आने पर सेम व बिजली की समस्या का निदान किया जाएगा I उन्होंने जनसमूह को आह्वान किया कि वे नशे के दुष्परिणामों से सचेत रहे I पंजाब जो कभी हरियाणा से अग्रणी राज्य था, अब नशे के कारण हमसे पिछड़ गया है I यूवा अपने उज्जवल भविष्य की सोचें और नशे से दूर रहें तथा समाज भी अपनी जिम्मेवारी समझें क्यूंकि सरकार नशे और नशे के कारोबार को रोकने में पूर्ण रूप से विफल रही है I
वहीँ कल देर सांय फतेहाबाद के जवाहर चौक में उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि इतिहास गवाह कि जवाहर चौक से जब भी बदलाव का बिगुल बजा है वह सफल हुआ है I मुझे ख़ुशी है कि आप भाजपा की वायदा खिलाफी को लेकर जो लड़ाई हमने शुरू की है, उसे सहयोग देने के लिए आप आगे आएं हैं I आपलोगों ने यह भी जांच परख लिया है कि भाजपा उनलोगों पर पहली चोट करती है जो उसपर विश्वास करते हैं I आप देख ही रहें हैं कि नोटबंदी और जी.एस.टी. के कारण काम धंधे चौपट हो गए और बाजार से रौनक गायब है और रही सही कसर इन्स्पेक्ट्री राज ने पूरी कर दी है I कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्स्पेक्ट्री राज को पूर्ण रूप से ख़तम कर दिया जाएगा I

जनक्रांति यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधान सभा स्पीकर व विधायक कुलदीप शर्मा, पूर्व सी.पी.एस. प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व मंत्री सरदार परमवीर सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, प्रो. वीरेंद्र, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व विधायक भरथ सिंह बेनीवाल, रणधीर सिंह,पूर्व विधायक धरम सिंह छोक्कर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,एम् एस चोपड़ा, अरविंद शर्मा, गुलबहार एडवोकेट, उषा दहिया, गोपाल चौधरी, आनंत राम, वीरेंद्र नारंग, आनंद्वीर गिल्लाखेड़ा, पृथ्वी सिंह खाबड़ा, धर्मवीर गोयत,धर्मेन्द्र ढुल ,सचिन कुंडू ,सूर्यदेव दहिया,संदीप, अनिल,देवीलाल बनगाँव, कृपा शर्मा,वीर सिंह दलाल,शमशेर सिंह , सुरेंदर कादयान,सुरेश, सत्याबाला मलिक, प्रदीप पुण्डरी ,अमित चुघ, योगेन्द्र योगी,किरण, उनके साथ थेI

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply