Sunday, December 22

 

23 जुलाई –

(एसटीएफ) द्वारा अस्तित्व में आने के बाद बहुत ही कम अवधि में कुख्यात अपराधियों की धरपकड करते हुए अब तक 13 अतिवांछित अपराधियों को प्रदेष व देष से पकडकर उनके कब्जें से भारी मात्रा में अवैध हथियार व नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस महानिदेषक श्री बी0 एस0 सन्धू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की रोकथाम, गैंगवार व कुख्यात अपराधियों से निपटने के लिए इसी वर्ष जनवरी माह में 40 पुलिसकर्मियों के साथ एसटीएफ का गठन किया गया था। उन्होने कहा कि अब पुलिस द्वारा साइबर अपराध के मुद्दे से निपटने के लिए 100 अत्यधिक योग्य साइबर विशेषज्ञों को एसटीएफ टीम में शामिल करने की योजना है ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपराध जगत में सक्रिय उच्च प्रोफ़ाइल अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
डीजीपी श्री सन्धू ने कहा कि राज्य पुलिस प्रदेष की जनता की सेवा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और राज्य में विषेषकर एनसीआर क्षेत्रों में संगठित अपराध के खतरे से निपटने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है। उन्होंने छोटी अवधि में कुख्यात अपराधियों पर बडी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ टीम को बधाई भी दी।
एसटीएफ द्वारा जब्त किए गए अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की जानकारी देतेे हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध श्री पी0के0 अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ के अधिकारियों ने अब तक 50 देसी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल, 4 पिस्तौल और कुल 76 राउंड बरामद किए हैं। इसके अलावा, 57 किलोग्राम 600 ग्राम पोपी स्ट्रॉ, 22 किलोग्राम 900 ग्राम गांजा, 1 किलो 402 ग्राम अफीम, 4 किलो 138 चरस और 53.50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छः महीने की छोटी अवधि के भीतर एसटीएफ ने 20 अतिवांछित अपराधियों की पहचान की है जो हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब राज्यों में अपने आपराधिक गतिविधियों को फैलाने में लगे थे। एसटीएफ के लगातार डर और दबाव के कारण, इनमें से अधिकतर अपराधी हरियाणा से बाहर का रुख कर गए हंै।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने नोएडा में एक मुठभेड़ में 2 लाख 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाष व सुंदर भाट्टी गिरोह के सदस्य कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाट्टी को मार गिराया था। इसके अलावा, एसटीएफ ने हाल ही में हैदराबाद से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य, व अतिवांछित आपराधिक संपत नेहरा को गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस का अतिवांछित अपराधी था व पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके अतिरिक्त, टीम ने 5000 रुपये से 2 लाख रुपये तक के 11 अन्य अतिवांछित अपराधियों को भी गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ समन्वय के साथ नोडल एजेंसी के रुप में कार्य करते हुए, सक्रिय और सकारात्मक रूप से राज्य पुलिस बल के साथ सहयोग कर रही है। साइबर विशेषज्ञों के टीम में षामिल होने के बाद आने वाले दिनों में एसटीएफ के प्रयासं और अधिक मजबूत होंगे।