वसुंधरा की मौजूदगी में किरोड़ी लाल मीणा ने थामा कमल

 

राजस्थान में एनपीपी प्रमुख किरोड़ी लाल मीणा की करीब 10 साल बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है. राजधानी के बीजेपी मुख्यालय पर मीणा को गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मीणा की वापसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक परनामी सहित कई मंत्री शामिल हुए.

किरोड़ी लाल मीणा अपनी पत्नी और विधायक गोलमा देवी के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ विधायक गीता देवी भी रहीं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पार्टी मुख्यालय पर उनका स्वागत किया. मीणा को पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक परनामी ने मीणा के पार्टी में पुनर्वापसी पर कहा कि विचारधारा में विचारधारा शामिल हो रही है. पार्टी का विस्‍तार करना है. इसलिए सबको गले लगाना चाहते हैं. परनामी ने आगे कहा कि पार्टी के द्वार सभी के लिए खुले हुए हैं. पुराने साथी आ सकते हैं. अभी तो किरोड़ी लाल मीणा पार्टी में शामिल हो रहे हैं. हालांकि मीणा के राज्‍यसभा टिकट पर चर्चा न करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी में वापसी पर फोकस है.

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के सियासी संबंध राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ठीक नहीं हैं. 2008 में इन दोनों के सियासी रिश्‍तों में खटास आ गई थी. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे दिया था

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply