Sunday, December 22
3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगली पहुंचे

 

इसके बाद रवांडा सरकार की ‘गिरिंका’ योजना के तहत पीएम मोदी ने सरकार को 200 गायें गिफ्ट कीं

 

2006 से शुरू हुई रवांडा सरकार की इस योजना से 3.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचा है

 

इस योजना के तहत सरकार हर गरीब परिवार को एक गाय देती है, फिर उससे पैदा हुई एक बछिया को वह परिवार अपने पड़ोसी को देगा. इस तरह से ये योजना चलती रहती है. इस योजना का मकसद इन गायों के दूध से बच्चों का कुपोषण दूर करना है