रोहतक, 23 जुलाई:
अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत जिन कालेजों एवं शिक्षण संस्थाओं ने वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के दौरान अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों के आवेदन चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे गए थे। उन केसों की सुनवाई करने के लिए अब 25 व 26 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया है।
अनुसूचितजाति एवं पिछडे वर्ग विभाग के निदेशक गीता भारती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कालेज एवं शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को लेकर निश्चित तिथि को निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा चंडीगढ़ में उपस्थित होकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अपने केसों का निपटारा करवाएं। उन्होंने अनुरोध किया है जिला में स्थित सभी कालेज एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक 25 व 26 जुलाई को प्रात: 9 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना की अन्तिम सुनवाई है। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। इसलिए शिक्षण संस्थाओं एवं कालेजों के वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के विद्यार्थियों के लिए इस योजना का लाभ लेने का स्वर्णिम अवसर है।