रोहतक, 23 जुलाइ:
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गतवर्ष 26 सितंबर से 3 अक्तूबर तक जिला में खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इस जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान करने हेतु 25 जुलाई तक बैंक खातों की प्रति जमा करवाने के लिए मांगी गई।
खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुखवीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर 2017 तक जिला में 22 खेलों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था। इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल वाइज प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम की राशि प्रदान की जानी है। यह राशि खिलाडिय़ों के बैंक खातों में डाली जायेगी। जिन खिलाडिय़ों ने इस जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था वे खिलाडी अपने बैंक खाते की पासबुक की प्रति, बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोड सहित 25 जुलाई तक अवश्य जमा करवाय दें। ताकि उनके खातें में नकद ईनाम की राशि डलवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि निश्चित तिथि तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के सोनीपत रोड स्थित कार्यालय में अपने खेल संबधी प्रशिक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।