रोहतक, 23 जुलाई:
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत सक्षम युवा मास के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। जो सक्षम युवा निश्चित दिन तक अपनी हाजिरी नहीं भेजेंगे उन्हें गैर हाजिर ट्रीट किया जायेगा तथा केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सक्षम युवाओं के लिए अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फिर भी सक्षम युवा ई-पोर्टल पर अपनी हाजिरी नहीं भेज रहे है। मुख्यालय पर एसीएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि सक्षम युवा माह के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी पोर्टल पर नहीं भेजते तो उन्हेें गैर हाजिर मानकर उनका केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जाये। इसलिए जिला में कार्यरत सभी सक्षम युवाओं को निर्देश दिये जाते हे कि वे अपनी हाजिरी माह के अंतिम कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। माह के अंतिम दिन कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर हाजिरी भेजने के बाद ही उन्हें सक्षम भत्ता प्रदान किया जायेगा। सभी विभागाध्यक्षों को भी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।