Monday, December 23

रोहतक, 23 जुलाई:

उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन कायक्रम के तहत 25 जुलाई को महम में प्रात: 10 बजे बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में किसानों को बाग लगाने के प्रति विस्तार से अवगत करवाया जायेगा।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन क्रियान्वयन इकाई कार्यक्रम के तहत वर्ष 2018-19 में बाग लगाओं अभियान चलाया है। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडऩे और अधिक से अधिक भूमि पर किसानों को बाग लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा इन शिविरों में कृषि विभाग, पशुपालन, नाबार्ड तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उपायुक्त ने बताया कि महम में आयोजित बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता शिविर में जिला बागवानी अधिकारी, एचडीओ कमल कुमार, एचडीओ राकेश कुमार, मीनाक्षी सांगवान, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मोनिका शर्मा, माइक्रो इरिगेशन, प्लांट प्रोटैक्शन के साथ-साथ बागवानी व सब्जी की फसलों के उत्पादन बारे भी जानकारी दी जायेगी। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में भी किसानों को जागरूक किया जायेगा।