केंद्रीय परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन,नगर निगम सीमा में नही लग सकता टोल-प्लाजा
हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने श्री नितिन गडकरी,केंद्रीय परिवहन मंत्री ,भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि पंचकूला-यमुनानगर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियो को टोल फ्री किया जाए अन्यथा प्रस्तवित टोल प्लाजा को नगर निगम पंचकूला की सीमा से बाहर लगाया जाए।विजय बंसल ने इससे पूर्व भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को निजात दिलवाकर जनहित के कार्यो में मिसाल कायम करी थी।बंसल ने ज्ञापन में कहा है कि नैशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया,बीओटी के आधार पर हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन का निर्माण कर रहा है।एनएचएआई एक टोल प्लाजा नग्गल गांव के पास लगा रहा है जोकि नगर निगम पंचकूला की सीमा के अंतर्गत आता है।एनएचएआई के नियमानुसार नगर निगम सीमा के अंतर्गत टोल प्लाजा नही लग सकता।प्रस्तवित टोल प्लाजा जगह के आसपास की निवासी, जिला पंचकुला के निवासी है और सभी दफ्तर,अस्पताल,विद्यालय,महाविद्