बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने योगी और आध्यात्मिक संत सद्गुरु के साथ ‘हैप्पी डांस’ किया है। रणवीर ने उस डांस के वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। डांस में योगी के साथ वे उत्साहपूर्ण तरीके से लय में लय मिलाते नजर आ रहे हैं।
रणवीर ने शनिवार को सद्गुरु को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी डांस।।।’’
जहां सद्गुरु अपने चिर-परिचित पगड़ी हरे रंग के साथ अन्य रंगों के अंगौछे में हैं, पद्मावत के अभिनेता एक छोटे कुर्ते पर बिना बाह की नेहरू जैकेट पहने चश्मा लगाए हुए इधर से उधर छलांग लगा रहे हैं।
रणवीर ने कुछ सेकेंड चले डांस के बाद सद्गुरु को गले लगा लिया जिसे दर्शकों की वाहवाही मिल रही है।
उन्होंने ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू’ (आईआईएमबी) के ‘द एल्यूमिनी एसोसिएशन’ के नेतृत्व सम्मेलन ‘आईआईएमबीयूई’ में मंच साझा किया था।