जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि पीडीपी विधायकों को एनआईए के छापों की धमकी देकर पार्टी छोड़ने के लिए उकसाया जा रहा है. शनिवार को बीजेपी ने एक बयान जारी कर मुफ्ती के इन तमाम बयानों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.
बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है, ‘महबूबा मुफ्ती का बयान यह दिखाता है कि वह हताशा की शिकार हैं. और अब अपनी विफलता से बचने के लिए झूठ के सहारे लोगों से सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में हैं.’
दरअसल पीडीपी अध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनके विधायकों को एनआईए के छापों की धमकी देकर पार्टी छोड़ने को कहा जा रहा है. सीधे बीजेपी का हवाला देने से बचते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीडीपी के कई विधायकों ने उन्हें निजी तौर पर कहा है कि उन पर पार्टी छोड़ने को लेकर भारी दबाव डाला जा रहा है.
इन बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पीडीपी के विधायकों को एनआईए से धमकी मिलने की बात झूठी है. इसी के साथ उन्होंने पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना घर संभालने में सक्षम नहीं हैं.