Monday, December 23

 

पंचकूला -21जुलाई:

सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी आज 22जुलाई को लंगर का आयोजन कर रहा है सेवा दल के प्रधान विक्रांत पंडित ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के ज्येष्ठ रविवार को बाबाजी का लंगर का आयोजन करता आ रहा है यह आयोजन पंचकूला में सेक्टर 11 के मकान नंबर 452 के पास किया जाएगा जिसमें बासमती चावल , दाल मखनी व हलवे का लंगर वितरित किया जाएगा । निष्काम सेवा सकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंगल मुखी ट्रांरजेंडर वेलफेयर एसोसिएशन चण्डीगढ की प्रधान किन्नर महंत काजल मुखी विशेष रूप से लंगर में आकर सेवा करेंगी ।