पर्यावरण की याचिका पर नगर निगम और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी

चडीगढ :
केन्द्र शासित शहर चंडीगढ की घटती हरियाली को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ प्रशासन,चंडीगढ नगर निगम और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुनवाई की अगली तिथि 16अगस्त तय की गई है।
याचिका वकील अमित गोयल ने दायर की है। याचिकाकर्ता के वकील शिवकुमार शर्मा ने बताया कि चंडीगढ में पार्किंग के कारण 70 फीसदी हरियाली घट गई है। खासकर सेक्टर 34 में हरियाली घटी है। उन्होंने कहा कि इसी हरियाली के कारण चंडीगढ को सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता रहा है। लेकिन अब इस हरियाली का संरक्षण नहीं किया जा रहा।
  उन्होंने बताया कि पहले हरियाली के संरक्षण के लिए कदम उठाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपे गए थे। लेकिन कोई कदम न उठाए जाने पर याचिका दाखिल की गई है
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply