22 जुलाई को यवनिका पार्क में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला, 20 जुलाई:
जिला प्रशासन द्वारा 22 जुलाई को प्रात: 6 से 8 बजे तक पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य फोकस इंडियन कल्चर एवं हैरीटेज होगा।
राहगीरी कार्यक्रम को भव्य, धूम-धड़ाके एवं गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने की दिशा में पंचकूला के उपमण्डल अधिकारी दना०½ पंकज सेतिया व एसीपी नुपुर बिश्रोई ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की दिशा में संबंधित अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। राहगीरी कार्यक्रम से जुड़े प्रधान अशोक हंस हिसार ने कार्यक्रम को और आकर्षित बनाने के लिए अपने सुझाव दिये और कई कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
हरियाणा सडक़ सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष सुभाष कपूर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में पहली से चौथी कक्षा के बच्चे भाग लेंगे जबकि दूसरे ग्रुप में 5वीं से 8वीं तथा तीसरे ग्रुप में 9वीं से अधिकतम कक्षाओं के बच्चे भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एरोविक्स, साईकिलिंग, डांस, बॉक्सिंग, स्केटिंग, जुडो, कैरमबोर्ड, सांपसीडी, कराटे, क्रिकेट, बैडमेटिन, फुटबाल, मटका रेस, सडक सुरक्षा के संबध मे यातायात नियमों की जानकारी बारे व अन्य मौज मस्ती की दिशा में आयोजित गतिविधियों सहित लघु नाटक बेटी बचाओ बेटी पढाओ, ओडीएफ, साफ सफाई पर भी गीत प्रस्तुत किये जाएंगे।
उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में मौज मस्ती के लिए अवश्य भाग लें। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय सेक्टर 15, सेक्टर 19 व सेक्टर 6 के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में पतंजलि समिति के सदस्य, जयभागवान कंबोज सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपलों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!