Wednesday, January 22

 

चंडीगढ़।

सिंगर परमीश वर्मा को गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा द्वारा गोली मारने के बाद मिली सुरक्षा अब वापिस ली जाएगी। चूंकि परमीश वर्मा ने गोली लगने के बाद सुरक्षा मिलने पर भी गैंगस्टर दिलप्रीत को 20 लाख रूपए की रकम हवाला से दी थी।

गत 13 अप्रैल को दिलप्रीत की तरफ से किए हमले के बाद मोहाली पुलिस ने परमीश को 4 सुरक्षा कर्मी मुहैया करवाए थे, जोकि अब वापिस बुला लिए जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गैंगस्टर दिलप्रीत से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद भी परमीश वर्मा ने दिलप्रीत को 20 लाख रुपए हवाला के द्वारा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस बारे परमीश वर्मा को सम्मन जारी होंगे और पैसों के लेने-देने के बारे भी उनसे पूछताछ की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि परमीश को पेश देने से पहले एक बार पुलिस को सूचना ज़रूर देनी चाहिए थी।

उल्लेखनीय है कि 13 और 14 अप्रैल की बीच की रात को जब परमीश वर्मा अपना एक प्रोग्राम करने के बाद वापिस, घर जा रह थे तो उनकी गाड़ी का पीछा करने वाले लोगों ने उनकी टांग में गोली मार दी थी। इस हमले दौरान परमीश वर्मा का दोस्त लाडी भी घायल हो गया था।