Monday, December 23


टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा है कि वो केंद्र और आंध्र प्रदेश में उनकी ही पार्टी की सरकार से ऊब चुके हैं


मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाली टीडीपी के सांसद ही अब इससे खुद को दूर रखना चाहते हैं. टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा है कि वो केंद्र और आंध्र प्रदेश में उनकी ही पार्टी की सरकार से ऊब चुके हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं संसद सत्र में शामिल नहीं होने वाला, आप कह सकते हैं कि मैं पार्टी की व्हिप का उल्लंघन कर रहा हूं. मैं केंद्र और टीडीपी सरकार से परेशान हो चुका हूं. मैं पूरे पॉलिटिकल सिस्टम से परेशान हो चुका हूं.

उन्होंने आगे कहा कि ये महज एक रूटीन है. सरकार वैसे भी गिरने वाली नहीं है. मैं न हिंदी बोल सकता हूं और न हीं अंग्रेजी. ऐसे में मेरे होने न होने कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको बता दें कि छह बार विधायक रह चुके रेड्डी 2014 के चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ चंद्रबाबू नाडयू की पार्टी में शामिल हुए थे और ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने कोई विवादित बयान दिया हो.

इससे पहले टीडीपी सांसद ने कहा था कि उन्होंने सोनिया गांधी को सलाह दी थी कि वो अपने बेटे राहुल गांधी की ब्राह्मण लड़की से शादी करा दें. ताकि वो ब्राह्मणों के समर्थन से प्रधानमंत्री बन सकें. आपको बता दें कि बुधवार को टीडीपी ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसे लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार भी कर लिया और अब इस पर शुक्रवार को इसपर चर्चा होनी है.