Saturday, December 21


शिवसेना ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में उपस्थित रहने के लिए कहा है. इसी के साथ निर्देश दिए हैं कि वो सरकार के पक्ष में ही वोट दें


मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद में चर्चा की जाएगी. ऐसे में हर पार्टी की नजर वोटिंग पर टिकी हुई है. इस दौरान शिवसेना की भूमिका पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन गुरुवार को शिवसेना ने व्हिप जारी कर इन सवालों का जवाब दे दिया है. शिवसेना ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में उपस्थित रहने के लिए कहा है. इसी के साथ निर्देश दिए हैं कि वो सरकार के पक्ष में ही वोट दें.


इससे पहले बुधवार को मॉनसून सत्र के पहले ही दिन टीडीपी समेत विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया.

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा था कि कई विपक्षी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव मूव किया है. आप से अनुरोध है कि वह प्रस्ताव को स्वीकार कर लीजिए, आज दूध का दूध और पानी का पानी हो ही जाए. इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मैंने इसे स्वीकार कर लिया है, एक-दो दिन में इस पर फैसला लिया जाएगा.

शिवसेना के मुख्‍य सचेतक चंद्रकांत खैर ने सभी लोकसभा सांसदों व्‍हिप जारी कर शुक्रवार को लोकसभा में उपस्‍थित रहने को कहा है साथ ही सरकार के पक्ष में वोट करने को भी कहा गया है.