मदनलाल सैनी ने कहा ‘किसी को नकद नहीं दिया गया, लेकिन ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि गरीबों को 15 लाख रुपए का लाभ दिया जा सके.’
राजस्थान बीजेपी के नए प्रेसिडेंट मदनलाल सैनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 15 लाख देने का वादा किया था वह अप्रत्यक्ष रूप से पूरा कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सैनी ने कहा ‘किसी को नकद नहीं दिया गया, लेकिन ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि गरीबों को 15 लाख रुपए का लाभ दिया जा सके.’ सैनी ने केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को इसका लाभ मिला है. उन्होंने कहा ‘अगर आप सभी फायदों को देखेंगे तो गरीबों को 15 लाख रुपए मिले हैं.’
राजस्थान बीजेपी चीफ ने बीजेपी के 2013 में किए गए नौकरी देने के वादे का भी जिक्र किया. 2013 में बीजेपी ने वादा किया था कि राजस्थान में 1.5 मिलियन नौकरियां हर साल दी जाएंगी. इस पर बोलते हुए सैनी ने कहा ‘हमने 2-3 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. यहां अन्य रोजगार के अवसर भी दिए हैं. अगर आप सभी को जमा करेंगे तो हमने 15 लाख नौकरियां दी हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह विदेशों में जमा काले धन को वापस लेकर आएंगे. सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यह सिर्फ एक जुमला था और कहा था कि यदि विदेशों में जमा काला धन वापस आ गया तो वह भारतीयों के खाते में नहीं जाएगा.