चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अनुराग अग्रवाल, महानिदेशक और सचिव, उच्चत्तर शिक्षा विभाग को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
उतम सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), महेन्द्रगढ़ को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), कोसली लगाया गया है। रूचि सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष को आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।