Sunday, December 22


भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार-नकल से छात्रो का भविष्य खतरे में 
परीक्षाओं में नकल होना आम बात,भ्रष्टाचार ने पकड़ी जड़े


एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल ने बताया कि 8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में हुई धांधली,भ्रष्टाचार संबंधित दोषियों को सजा दिलवाने के लिए व छात्रो को इंसाफ दिलवाने के लिए एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिसमे प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल,चंद्रमोहन शर्मा आदि ने चेयरमेन,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,नई दिल्ली के नाम क्षेत्रीय अधिकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,पंचकूला को ज्ञापन सौपा है।साथ ही इस ज्ञापन की एक प्रति केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली को भी डाक के द्वारा भेजी है।भाजपा सरकार के शासन में हर वर्ग हर समुदाय सरकार की जनविरोधीनीतियों से तंग आ चुका है।चार वर्ष के शासन में अनेको बार अनेको परीक्षाओं में पेपर लीक हुई,अनेको बार नकल हुई और अनेको बार भ्रष्टाचार के किस्से सामने आए जबकि अब देश की सर्वोत्तम व नैक द्वारा अंकित प्रथम श्रेणी के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,हरियाणा जोकि एक संविधानिक शिक्षण संस्थान है ,वहाँ भ्रष्टाचार ने जड़े पकड़ ली है व खुलेआम धांधली हो रही है,जिससे छात्रो का भविष्य अंधकार में है और छात्र स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,हरियाणा स्थित महाविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा,2018 का परीक्षा केंद्र कोड नम्बर 23013 बना जिसमे सरेआम नकल हुई तथा सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सरकारी प्राध्यपको-अध्यापकों व कर्मियों द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।इस दौरान छात्रो,अध्यापकों आदि ने कॉलेज सुप्रिडेंट को भी इस सम्बन्ध में शिकायत दी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।इससे पूर्व भी उक्त दोषियों ने 2013-2014,2017 में विभिन्न परीक्षाओं में भ्रष्टाचार कर धांधली करी थी जिस दौरान छात्रो ने विरोध करते हुए पुलिस स्टेशन आदि में भी रिपोर्ट आदि दर्ज करवाई थी।एनएसयूआई हरियाणा ने मांग करी है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , हरियाणा की अस्मिता को बचाने के लिए, छात्रो का प्रशासन-शासन में विश्वास कायम रखने के लिए, सविंधान को बचाने के लिए निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर बर्खास्त किया जाए अन्यथा एनएसयूआई हरियाणा पूरे प्रदेशभर में सरकार की इस छात्रविरोधी नीति के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा कराने का काम करेगी।क्षेत्रीय अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करी जाएगी।