मनीमाजरा , इंदिरा कालोनी से एक कैंटर चोरी हो गया । कैंटर के मालिक अरविंद मोर्या ने बताया कि रात 11 बजे तक कैंटर मोजुद था । सुबह नहीं दिखा ।
ईडब्ल्यूएस के प्रधान अरविंद दुबे ने बताया कि आए दिन कालोनी से चोरियां हो रही है । रात को अगर पुलिस पैट्रोलिंग हो तो चोरियां ना हो । पुलिस ने दो चीता राइडर लगा रखे हैं । परंतु पब्लिक को उनका नंबर नहीं दे रखा । अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति देखें तो 100 नंबर पर कॉल करनी पड़ती है । जब तक 100 नंबर की गाड़ी का सायरन सुन कर चोर भाग जाते हैं । पुलिस को रात को सायरन नहीं बजाना चाहिए ।
सत्यमेव जयते वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार सैनी ने बताया कि कालोनी में लगाने के लिए 106 कैमरे आने है , परंतु पता नहीं पुलिस और प्रशासन वो कैमरे क्यों नहीं लगा रहा । जब सांसद का दरबार लगा था तो लोगों ने सांसद के सामने कैमरे लगाने की मांग की थी । सांसद ने भी आधिकारियों को जल्द से जल्द कैमरे लगाने को कहा था ।
Trending
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
- हे अटल तुम तो काव्य की अनवरत बहती धार थे…
- मरीजों के तीमारदारों के लिए चाय का लंगर लगाया
- भर्तियों में धांधली की आदत से बाज आने को तैयार नहीं बीजेपी : हुड्डा
- उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देने की मांग,
- मास्टर शेफ़ खिताब के लिए भवनीत कौर ने 5वां स्थान हासिल किया
- धर्म पर शहादत का प्रेरक है वीर बाल दिवस : डॉ के०सी० शर्मा
- डीएफएससी एफएसओ इंस्पेक्टर तथा सब इंस्पेक्टर सस्पेंड