भरतपुर
भरतपुर विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक में आज राम मन्दिर एवं राष्ट्र निर्माण पर गहन विचार किया गया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए परिषद के प्रान्तीय विधि प्रमुख श्री दिनेश पाठक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राम जन्म भूमि मामले की नित्य सुनवाई का निर्णय लिया है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण सतर्कता के साथ नज़र रखे हुए हैं। शिया वक़्फ़ बोर्ड द्वारा मन्दिर निर्माण में कोई आपत्ति न होने का हलफनामा दाखिल करने के बाद राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने लगभग तय है।
मन्दिर निर्माण में उपयोग किया जाने वाला पत्थर लगभग 80 प्रतिशत बन कर तैयार है और फैसला आते ही कार सेवा आरम्भ कर दी जाएगी।
बैठक में प्राखंडों के गठन की योजना भी बनाई गई सह मंत्री श्री अशोक सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड में दस खण्ड गठित किये जायें। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित इकाइयां ही राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी। बैठक में परिषद के कार्यकारी जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष खेम चंद अग्रवाल, राम कृष्ण शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख श्याम सुंदर गुप्ता, बजरंग दल जिला सह संयोजक संतोष सीकर वार, जिला सन्त समन्वय प्रमुख किशन दास महाराज ने भी शिरकत की। बैठक का संचालन कृष्ण गोपाल शर्मा जो कि जिला उपाध्यक्ष हैं ने की।