70 सालों में किसी सरकार ने शिक्षा पर नहीं दिया ध्यान : आआपा प्रमुख

तीन तलाक विधेयक को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के राज्यस्तरीय सम्मेलन में आआपा प्रमुख ने कहा ‘अगर अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल के बाद भी मोदी को हिंदू-मुसलमान की बात करनी पड़ रही है. तो इसका मतलब है कि उनकी सरकार की उपलब्धियां शून्य रही हैं.’

दरअसल संसद में अटके तीन तलाक से संबंधित विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला था. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज अमेरिका नैनो तकनीक की बात कर रहा है. जापान, फ्रांस और इंग्लैंड जैसे देश बड़ी- बड़ी तकनीकों की बातें कर रहे हैं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री अब भी हिंदू-मुसलमान की बात कर रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सब चाहते हैं कि विकास और तकनीकी के क्षेत्र में अमेरिका और अन्य बड़े देशों को भारत पीछे छोड़ दे. लिहाजा मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदू-मुस्लिम की बात करने से भारत दुनिया का नंबर एक देश बन सकेगा.’

स्कूली पढ़ाई के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आआपा प्रमुख ने कहा कि भारत केवल शिक्षा के माध्यम से दुनिया का नंबर एक देश बन सकता है. उन्होंने कहा, ‘भारत के नागरिक इस दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोग हैं. लेकिन गंदी राजनीति के जरिए बड़ी संख्या में देशवासियों को जान-बूझकर अनपढ़ रखा जा रहा है.’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 70 साल के दौरान देश में किसी भी दल की केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सही तरीके से काम नहीं किया है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply