ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा आयोग गठित हों: पाठक

भरतपुर:

भारत में विभिन्न प्रकार के आयोगों का गठन किया गया है। भारत की स्वतंत्रता के उपरांत किसी भी सरकार ने युवाओं के लिये किसी प्रकार के आयोग का गठन नहीं करके युवाओं की वेदना पर ध्यान नहीं दिया है।जिससे युवा पीढ़ी में भटकाव आया है।हमें युवा शक्ति को पहचानना होगा। युवा पीढ़ी के लिए सोचना होगा।यह कहना है,पीस आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष यतेंद्र पाण्डेय का।पाण्डेय भरतपुर के आगरा रोड स्थित सूर्य सिटी के सामने एन एच 21 स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश /जिला/उपखण्ड पदाधिकारीयो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पाण्डेय ने कहा कि यूथ कमीशन का गठन हो, इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व के लिए गये निर्णय अनुसार 2 अगस्त को सम्पूर्ण भारत में एक निश्चित समय पर राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय विधी सलाहकार एवं पीस आफ इंडिया राजस्थान विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश पाठक, रहे। पाठक ने अपने उदवोधन मे कहा कि सभी को मिलकर विश्व शांति के प्रयास करने चाहिए।युवा के भटकाव को रोकने के लिए वे अधिक से अधिक प्रयास करेगें।युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं।श्री पाठक ने जल्द से जल्द समस्त ईकाईयो का ग्रामपंचायत स्तर तक गठन करने ,का आव्हान किया।राष्ट्रीय महामंत्री अम्रत भारद्वाज ने दो अगस्त को समपूर्ण देश मैं युवा कमीशन के लिए दीये जाने वाले ज्ञापन को लेकर जिम्मेदारी निर्धारित की।इसमें जयपुर मैं प्रदेश विधी प्रमुख श्री दिनेश पाठक के सानिध्य मैं प्रदेश महामंत्री श्री इन्दूशेखर शर्मा, दौसा मैं श्री मौहम्मद नासिर, करौली मैं प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा, सवाई माधोपुर मैं प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, धौलपुर मै भरतपुर संम्भाग अध्यक्ष श्री धनीराम शर्मा, जोधपुर में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र ओझा, उदयपुर में संम्भाग प्रभारी श्रीमती कुसुम भारद्वाज,अलवर प्रदेश अध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय, की अगुवाई मे ज्ञापन दिया जायेगा ।अन्य जिलों में वहां के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में इस पुनीत कार्य को किया जायेगा। वही राजस्थान मै ग्यारह सो पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया। कक्षा 8, 10, एवं 12 के छात्र/छात्राओ को सहायक पुस्तकें वितरत करने, सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करना तय हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राजस्थान विहिप के प्रान्तीय विधी सलाहकार एवं पीओआई के विधी प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश पाठक का साफा, एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, धूपेन्द शर्मा, बन्टू राजावत, सुखवीर सिंह राणा, जाकिर खान, मौहम्मद नासिर, इन्दुशेखर शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजू बाल्मीकि, चेतन जाटव, भगवान सिंह सैनी, सहित पीस आफ इंडिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply