पंचकूला,16 जुलाई। आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला की एक बैठक इसके जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हुई। बैठक में कालका हल्के के संगठन के पुर्नगठन की घोषणा की गई। इसकी घोैषणा करते हुए आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की सहमती से ईश्वर सिंह को कालका विधानसभा हल्के का प्रधान, प्रवीण हुड़ा को संगठन मंत्री, हरप्रीत सिंह को महासचिव, बृजभूषण, विकास जरोरा को सचिव, जगदीश वर्मा को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र लालर को सहायक कोषाध्यक्ष,स्र्वणपाल सिंह को मीडिया कोआर्डिनेटर,, सुखदेव सिंह, कर्मचंद,जर्नादन,जसवीर, सुनील को उपप्रधान तथा हर्ष नैन को कालका ब्लॉक का सहसंगठन मंत्री बनाया गया है। इन सबकी नियुक्ति के बाद इन्हें बधाई देते हुए जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने उम्मीद जताई कि सभी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी संग जोडऩे का काम करेंगे।