Monday, December 23

चंडीगढ़:

आज दिनांक 15-7-2018 को अखिल भारतीय समर्पण फाउंडेशन के महासचिव श्री सुभाष सूद की अगुवाई में सैक्टर 23 की ग्रीन पार्क में पौधे लगाए गए अवसर पर रजनीश शर्मा,आचार्य रमेश शास्त्री, श्रीमति ममता डोगरा अध्यक्ष(हेल्प फ़ॉर आल वेल्फ्रेर एसोसिएशन) डॉ मीना चढा अध्यक्ष (वुमन एंड चाइल्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी)गणेश कुमार,संजीव, दिलेर पठानिया, तिलकराज,संजय बिहारी,यशपाल मौर्या,सन्त लाल, अक्षय सूद,पुनीत चौधरी, हरप्रीत, जन्मदिवसीय बच्चा आयुष्मान विहान ने भी पोधा रोपण में भाग लिया

इस अवसर पर अखिल भारतीय समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चौधरी ने वह पर पौधा रोपण कर रहे सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सपथ दिलवाई  और उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने  जीवन में एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिये और उन्होंने समर्पण के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई और निश्चित करने को कहा कि हर सदस्य अपने अपने जन्म दिवस पर एक पोधा जरूर लगाएं तभी पर्यावरण को साफ सुथरा रख पाएंगे और समर्पण फाउनडेशन के हर सदयस्य को हर संभव कोशिश करनी चाहिये और कहा की  ये सुनिशित करे कि वो पोधा फल फूलकर एक वृक्ष के रूप में तब्दील हो जाये।