यों शोषण के आरोपी प्रोफेसर को पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण (EPCA) से हटाया
जौहरी के खिलाफ यौन शोषण की 8 एफआईआर दर्ज हैं.
केंद्र सरकार ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के उस प्रोफेसर को पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण (EPCA) से हटा दिया है जिन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आठ महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपी अतुल कुमार जौहरी को पर्यावरण मंत्रालय ने 4 जुलाई को हटा दिया.
पर्यावरण मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया कि आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे को भी हटाया गया था. खरे ने कहा था कि उन्होंने निजी कारणों से 6 महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था और उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया था.
जौहरी को मार्च में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अभी वह जमानत पर बाहर चल रहे हैं. पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जौहरी के खिलाफ खराब व्यवहार के आरोप लगे थे. वहीं उनके खिलाफ यौन शोषण की 8 एफआईआर दर्ज हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने जौहरी को हालही में निर्देश दिए थे कि वह किसी भी महिला हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेदारी न लें.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!