Sunday, January 5


कुरुक्षेत्र 14 जुलाई। डीसी डा. एसएस फुलिया ने स्थानीय राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में पिहोवा और लाडवा ब्लॉक के तीसरी,पांचवी और सातवीं कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों की मीटिंग ली और उन्हें स्पष्टï निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को आगामी 15 अगस्त तक हर हालात में उनकी कक्षा के अनुरूप सक्षम बनाना सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को हिन्दी और गणित विषय में सक्षम बनाना सुनिश्चित करे। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पढ़ाई में कमजोर बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने स्कूलों के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालय आदि के उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ नियमित रूप से स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मिल को भी चैक किया जाए। अगर किसी भी स्कूल में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अध्यापकों को निरंतर प्रयास करना होगा। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की अन्य गतिविधियों जिनमें खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास में भी वृद्घि हो सके।

इस अवसर पर डीसी ने यह भी बताया कि जिला में पौधगिरी कार्यक्रम के तहत सवा लाख विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 80 हजार पौधे स्कूली बच्चों द्वारा लगाएं जाएंगे। जिला के विभिन्न स्कूलों में 40 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सभी विद्यार्थी दो-दो पौधे लगाएंगे। एक पौधा सम्बन्धित स्कूल में और एक पौध अपने घर में लगाएंगे। शेष अन्य पौधे लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। इस कार्य में समाज सेवी संस्थाओंं और ऐच्छिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है। ये पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाएं जा रहे है।

मौके पर उपस्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह भट्टी ने बताया सभी स्कलों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में घडी, कैलेंडर व दिशा सूचक लगाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर डीईओ नमिता कौशिक भी उपस्थित थी।