Friday, December 27


युवाओ ने विजय बंसल का किया आभार प्रकट 
महेश टिंकू जिला महासचिव,देवेंद्र सचिव व नीरज को कालका पिंजोर अध्यक्ष


हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल की सहमति से जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के युवा अध्यक्ष संदीप सोही ने क्षेत्र के युवाओ को जिला इकाई में एहम जिम्मेवारियां देते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य आगे बढ़ाया है।

टिपरा निवासी महेश शर्मा टिंकू को जिला महासचिव नियुक्त किया है, देवेंद्र ठाकुर को सचिव और नीरज कश्यप को कालका-पिंजोर अध्यक्ष नियुक्त किया है।

हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमेन रणदीप सुरजेवाला है जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केबिनेट मंत्री है।सुरजेवाला के नजदीकी विजय बंसल ,कालका विधानसभा में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है और संघर्षशील युवाओ को पार्टी में एहम जिम्मेवारियां देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

महेश शर्मा,देवेंद्र ठाकुर,नीरज समेत युवाओ ने बंसल का आभार भी प्रकट किया।विजय बंसल का क्षेत्र में जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है, हर वर्ग हर समुदाय क्षेत्र की आवाज उठाने वाले विजय बंसल का समर्थन कर रही है।विजय बंसल ने बताया कि महेश,देवेंद्र,नीरज आदि काफी समय से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है , पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में काफी समय से पार्टी के लिए प्रयासरत है और जनहित के कार्य करते रहते है, इन युवाओ की कार्यशैली व पार्टी के लिए उत्साह को देखते हुए जिम्मेवारियां सौपी गई है।

युवाओ ने आश्वासन दिया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार को लाया जाएगा तथा रणदीप सुरजेवाला जी के सानिध्य में विजय बंसल को क्षेत्र का प्रतिनिधि बना कर समस्याओ का समाधान करवाया जाएगा।

इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल,सुरमुख सिंह, आदि मौजूद रहे। हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश का हर वर्ग हर समुदाय भाजपा से दुखी है। आने वाले समय मे जगह जगह कार्यक्रम करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा इसके साथ ही अधिक से अधिक युवाओ को पार्टी से जोड़ा जाएगा।