कांग्रेस शमशान कब्रिस्तान मेन भेद नहीं रखती : कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है’
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने मोदी द्वारा लगाए गए तुष्टिकरण के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह उनकी तरह ‘श्मशान-कब्रिस्तान और बांटने की राजनीति’ नहीं करती. बल्कि सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है.
दरअसल, मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक उर्दू दैनिक की खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस क्या मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है?
कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘हम गर्व से कह सकते हैं कि अगर कोई देश के हर धर्म, जाति और वर्ग को साथ लेकर चला है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है. हम सभी का आदर करते हैं. हम मोदी की तरह श्मशान ,कब्रिस्तान और बांटने की राजनीति नहीं करते.’
तीन तलाक विरोधी कानून के बारे में तिवारी ने कहा, ‘हम तीन तलाक पर कानून के पक्ष में हैं. लेकिन जो इस विधेयक का मौजूदा स्वरूप है उससे महिलाओं का भला नहीं होने वाला है. इस विधेयक को ऐसे बनाना होगा जिससे महिलाओं का भला हो सके.’
तिवारी ने कहा, ‘पूर्वांचल के लोगों को मोदी जी से उम्मीद थी कि किसानों के जो 12 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं उसको दिए जाने की घोषणा करेंगे. आशा थी कि बंद मिलों एवं कारखानों को फिर से खोलने की तारीख की घोषणा करेंगे. आशा थी कि उत्तर प्रदेश में महिला विरोधी अपराधों के बढ़ते मामलों पर कुछ बोलेंगे. लेकिन उन्होंने इन पर कुछ नहीं बोला.’
उधार की योजना का जिक्र कर रहे थे मोदी जी
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पूर्वांचल में बोल रहे थे, लेकिन आजमगढ़ के महान साहित्यकार राहुल सांस्कृत्यायन का उल्लेख करना भूल गए. वीर अब्दुल हमीद का नाम लेना भूल गए. गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले मासूम बच्चों के बारे में कुछ कहना भूल गए. उन्नाव के बलात्कार के आरोपी अपने विधायक को पार्टी से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पाए.’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने भाषण में जिन उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे वो सबकुछ उधार का था. मनमोहन सिंह सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर पेश किया.’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है.’
बीजेपी राम में नहीं उनके इस्तेमाल में यकीन करती है
उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए कि रोजगार कहां है, महंगाई क्यों बढ़ी, रुपये की कीमत आपकी उम्र से ज्याद कैसे हो गई, पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे?’ बीजेप अध्यक्ष अमित शाह के राम मंदिर से जुड़े एक कथित बयान का हवाला देते हुए तिवारी ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी को भगवान राम में आस्था नहीं है, बल्कि वह उनके नाम इस्तेमाल चुनाव के मोहरे के रूप में करती है.’
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!