राइजिंग इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन (रियो ) की मुहीम “हर हाथ में तिरुंगा बैंड 2018” का आज होगा सुभारम्भ।
रियो के अध्यक्ष श्री नीरज पंत ने बताया , इस वर्ष ट्राई सिटी में 50,000 युवाओं कोतिरंगा बैंड पहनाये जाएंगे।”यह मुहीम पुरे महीने भर चलाई चलाई जाएगी जिसमे बहुत से युवाओं को देशभक्ति का जश्न मनाने एवं उनके व्यक्तित्व विकास करने वाले कार्यक्रम किये जायेंगे,कार्यक्रमों में भारत को जानो कुइज़, सोलन से बरोग ध्वज मार्च, जिसमें 20 फीट लंबा ध्वज एक पर्वत शिखर पर फेहराया जायेगा। भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन, वृक्षारोपणऔर स्वच्छता अभियान और रक्त दान शिविर अदि शामिल है। इस मुहीम ने पिछले साल एक बड़ी सफलता प्राप्त की थी। पिछले वर्ष विभिन्न प्रसिद्ध व्यक्तित्वों ने इस मुहीम की सराहना की ।पंजाब विश्वविद्यालय के अलावा विभिन्न कॉलेजों में इसे फैलाने और छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में इस वर्ष 15,000 से 50,000 युवाओं तक इस मुहीम को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
इस आंदोलन के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा जो मध्य अगस्त में होगा, जिसमे राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए युवाओं को प्रतिज्ञा करवाई जाएगी , सभी तिरुंगा बैंड पहनकर एकजुटहोकर राष्ट्र गान करेंगे। विश्वविद्यालय में कार्य करने वाले ‘सफाई कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मि सम्मानित किए जाएंगे।
15 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह सुश्री किरण खेर (एमपी, चंडीगढ़), सहायक सॉलिसिटर जनरल सीनियर अधिवक्ता श्री चेतन मित्तल , कैप्टन भूपिंदर सिंह (वीर चक्र), श्री
विवेक भारती (प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता)। की उपस्थिति में 6 बजे लॉ ऑडिटोरियम ग्राउंड, पीयू में किया जायेगा जिसमे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का प्रसारण किया जायेगा ।
` KEEP YOUR COUNTRY CLEAN `
` SERVE THE NEEDY `
` UNITY IN DIVERSITY `