राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, चंडीगढ़ के सहयोग से डड्डू माजरा कॉलोनी के स्कूल में “विश्व जनसँख्या दिवस” मनाया गया।
चंडीगढ़ (12 जुलाई): राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 38 वैस्ट, डड्डू माजरा कॉलोनी में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ के सहयोग से ‘विश्व जनसँख्या दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय न्यायाधीश श्री महावीर सिंह अहलावत, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, चंडीगढ़ ने विद्यालय प्रांगण में “रात की रानी” पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण व उसके सम्भावित उपायों सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय की छात्राओं कुमारी पायल गुप्ता व शैला खान ने इस अवसर पर जनसँख्या वृद्धि के प्रमुख कारणों व रोकथाम के उपायों पर अपने विचार प्रकट किये।
लीगल क्लब इंचार्ज श्री राकेश दहिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अशिक्षा, गरीबी व बेरोजगारी जनसँख्या वृद्धि के प्रमुख कारण हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राजिंदरपाल कौर जी ने उपस्थित अतिथियों व गणमान्य लोंगों को धन्यवाद किया व अधिकाधिक लोगों को जनसँख्या वृद्घि रोकने के लिए जागरूक करने हेतु शपथ भी दिलाई गयी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!