रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के लिए शब्दों का चुनाव करते समय सभी कांग्रेस नेताओं को अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए.
बीजेपी पर निशाना साधते समय कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान पर हंगामा हो गया है. शशि थरूर ने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’बन जाएगा. उनके इस बयान पर खुद कांग्रेस ने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है.
कांग्रेस ने कहा कि भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के लिए शब्दों का चुनाव करते समय सभी कांग्रेस नेताओं को अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए. सुरजेवाला का यह ट्वीट शशि थरूर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे.
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे जिससे भारत ‘हिंदू’ पाकिस्तान बन जाएगा.
बीजेपी नई तरह का संविधान लिखेगी जहां नहीं होगी अल्पसंख्यकों की कद्र
तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा था, बीजेपी नए तरह का संविधान लिखेगी जिससे ऐसे राष्ट्र का निर्माण होगा जो पाकिस्तान की तरह होगा और जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों की कोई कद्र नहीं होगी.
थरूर ने कहा था, ‘अगर वे (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतते हैं, तो हम जिस लोकतांत्रिक संविधान को समझते हैं, उसका अस्तित्व नहीं रह जाएगा क्योंकि उनके पास वे सारे तत्व होंगे जो संविधान को तहस-नहस कर कोई नया संविधान लिखेंगे.’
थरूर ने आगे कहा, नया संविधान ऐसा होगा जो हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को मजबूत करेगा. यह संविधान अल्पसंख्यकों की समता को खत्म करेगा, हिंदू पाकिस्तान बनाएगा. अगर ऐसा होता है तो महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता सेनानियों का वह भारत नहीं रह जाएगा जिसके लिए उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी.
थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने करारा जवाब दिया था. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.