आयकर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वे नीरव मोदी के करोड़ों की बिक्री के मामले में छानबीन कर रहे हैं और जांच में पता चला है कि योगेंद्र यादव के भतीजे ने 6 लाख रुपए के गहने खरीदे थे लेकिन दाम सिर्फ आधा चुकाया था
हरियाणा में योगेंद्र यादव की बहनों के घरों और अस्पतालों छापा पड़ा. इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को छापा मारा जो 27 घंटे बाद गुरुवार को खत्म हुआ. सवाल यह था कि आखिर इस छापे की वजह क्या है. दरअसल आईटी विभाग ने ज्वैलर नीरव मोदी मामले की जांच करते हुए योगेंद्र यादव की बहनों के घरे छापा मारा था. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाकर देश छोड़ चुके हैं.
आयकर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वे नीरव मोदी के करोड़ों की बिक्री के मामले में छानबीन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच में पता चला है कि योगेंद्र यादव के भतीजे ने 6 लाख रुपए के गहने खरीदे थे लेकिन दाम सिर्फ आधा चुकाया था. टैक्स अधिकारियों का दावा है कि छापे के दौरान 29 लाख रुपए जब्त किए गए. साथ ही अस्पताल के लेनदेन में कर चोरी के भी सबूत मिले हैं.
दूसरी तरफ परिवार का कहना है, ‘नीरव मोदी के साथ हमारा कनेक्शन बस इतना था कि फरवरी 2017 में दिल्ली में नीरव मोदी के एक शोरूम से 3.5 लाख रुपए की एक अंगूठी खरीदी गई थी. छापे में जितना भी पैसा और एसेट्स मिला है वह हमारी टैक्सेबल इनकम से है.’