चंडीगढ़।
स्नैचर शूरू से ज्यादातर महिला को ही अपना शिकार बनाते आ रहे है। ऐसी ही एक घटना सेक्टर 46 के गुरद्वारे के पास हुई जिसमें बाईक सवार स्नैचर ने पैदल जा रही महिला से पर्स स्नैचिंग कर फरार हो गए। पीडिता ने बताया कि उसके पर्स में तीन हजार नकदी व एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात थे। महिला ने घटना की सूचना पीसीआर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर 34 थाने की पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है जिससे आरोपी तक बहुत जल्द पहुंचा जा सके।
एक रात में दो एक्टिवा व एक बाइक चोरी
चंडीगढ़। शहर केे अलग-अलग जगह से एक ही रात में दो एक्टिवा और एक बाइक पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर गए। सेक्टर 19 के मकान नंबर 3381 के सामने पार्क एक्टिवा चोरी हो गई पीडि़त की पहचान जगजीत सिंह सेक्टर 19 के रूप में हुई है।
तो वहीं सेक्टर 45 के मकान नंबर 38 के पास पार्क की गई एक्टिवा भी चोरी हो गई। पीडि़त की पहचान चंद्रभान गांव दडुआं के रूप में हुई है।
तीसरी घटना सेक्टर 47 डी के मकन नंबर 3101/1 के सामने पार्क की गई बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए। सेक्टर 31 की पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।