खट्टर ने ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति ‘पीसीआर्स’ को हरी झंडी दिखाई

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह घोषणा है कि बलात्कार व छेड़छाड़ के आरोपियों को जब तक उनके खिलाफ चल रहे मामलो का निर्णय नहीं हो जाता है तब तक सरकार की तरफ से उनको मिल रही व मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी |  और अगर आरोपी पर आरोप तय होकर उसे दोषी करार दिया जाता है तो अस्थाई रूप से सुविधाएं बन्द कर दी जाएगी और अगर आरोप सिद्ध नही होते तो पिछली बकाया सुविधाओ के साथ उसे सुविधाएं दी जाएगी। इसकी घोषणा  मुख्यमंत्री ने  महिला एवम बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला सेक्टर -5  स्थित  इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान की ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कार्यक्रम के तहत दुर्गा शक्ति नामक(पीसीआर्स) को हरी झंडी दिखाई ओर करीब 45 पीसीअर्स को हरियाणा के जिलों के लिए रवाना किया। इस के इलावा इस कार्यक्रम में महिला शशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की ।जिसमे उन्होने दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन का शुभारंभ किया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कई महिलाओं को सन्मानित भी किया गया । मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि आज का दिन इतिहासिक दिन बना है और आज महिला सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए है। उन्होंने कहाकि महिलाओ को सुरक्षित रखना उनका दायित्व है। उन्होंने कहाकि महिला सुरक्षा को लेकर आज उनके द्वारा दुर्गा वाहिनी एप्प का शुभारंभ किया है तांकि कोई भी पीड़ित महिला को तकलीफ होती है तो वह उस एप्प का प्रयोग करेगी और उनकी सूचना सीधे कंट्रोल रूम में जाएगी। नजदीकी थाने की पुलिस महिला की सुरक्षा कर सके ।

मुख्यमंत्री ने कहाकि इसके इलावा महिला अपराध  होने पर पुलिस को उसकी जांच निश्चित समय छेड़छाड़ में 15 दिन ,रेप के मामले में 30 दिन के अंदर जांच पूरी करनी होगी। उन्होंने बतायाकि इसके इलावा हरियाणा के गुरुग्राम ,फरीदाबाद, सोनीपत,पलवल,नूह ,पानीपत  में 6  फास्टट्रैक कोर्ट भी इन मामलों के निपटारे के लिए शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहाकि अगर कोई पीड़ित महिला कोर्ट केस में सरकारी वकील से संतुष्ट  नही है तो उस महिला को अपना निजी वकील करने के लिए 22 हजार रुपये दिए जायेगे।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply