Sunday, December 22


पार्टी पूरे राज्य में सेमिनार, सम्मेलन और लेक्चर्स आयोजित कराएगी, जिसमें रामायण के महत्व और सामाजिक पृष्ठभूमि पर जोर दिया जाएगा

हिंदु समुदाय के बीच बढ़ती जा रही है बीजेपी की पैठ से परेशान 

कार्यक्रम में सीधे शामिल नहीं होगी सीपीएम


केरल में सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीएम) हिंदु समुदाय को अपने पाले में करने के लिए रामायण माह मनाने की तैयारी में है. इसके तहत पार्टी पूरे राज्य में सेमिनार, सम्मेलन और लेक्चर्स आयोजित कराएगी, जिसमें रामायण के महत्व और सामाजिक पृष्ठभूमि पर जोर दिया जाएगा.

इसके साथ ही सीपीएम ने पार्टी से जुड़े मंदिर प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों से मिलने का फैसला लिया है. दरअसल सीपीएम जानती है कि केरल में हिंदुओं के बीच बीजेपी की पैठ बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसे रोकने के लिए सीपीएम अब हर संभर कोशिश करने में जुट गई है.

यहां गौर करने वाली बात है कि सीपीएम इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर शामिल नहीं होगी, बल्कि पार्टी से ही जुड़ा एक संगठन ‘संस्कृत संघ’ इसका आयोजन कर रहा है. इसके तहत अलापुझा में 25 जुलाई को एक राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक और आलोचक सुनील पी इलाईदाम करेंगे. यह संगठन इसके अलावा जिला स्तर पर रामायण पर लेक्चर भी आयोजित करेगा.

सीपीएम हमेशा ही खुद को धार्मिक मामलों से दूर रखती रही है. ऐसे में रामायण माह मनाने का यह फैसला उनकी नीतियों में बड़ा बदलाव दिखाता है. इससे पहले जन्माष्टमी के मौके पर भी सीपीएम ने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिसने उसके सियासी रुझान में बदलाव के संकेत दिए थे.