Thursday, December 26

चंडीगढ़।

फर्जी कॉल कर शहर निवासियों से पैसे ठगने का काम पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बदस्तूर जारी है। इस बार ठगों ने सेक्टर 29 की 25वर्षीय महिला भावना को निशाना बनाया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले उनके पास एक कॉल आई कि उनके बैंक अकाउंट में कुछ खराबी आ गई है। अगर आज उसका समाधान नहीं किया गया तो उनके खाते से 2 हजार रूपये काट दिए जाएंगे। जिस पर पीडि़ता राज़ी हो गई और अपना अकाउंट नंबर बता दिया जिसके बाद उक्त आरोपी ने उनसे उनका पिन नंबीर मांगा तो पीडि़ता को शक हुआ और पिन देने से मना कर दिया।

फिर आरोपी ने उनसे कहा कि उनके फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा उसे बता दें, पीडि़ता के ओटीपी नंबर बताते ही उनके खाते से 19 हज़ार रूपये निकाल लिए गए। पीडि़ता ने अपने पिता शैलेश कुमार के साथ इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दी जहां से यह मामला सेक्टर 17 साइबर सेल में भेज दिया गया। बाद पीडि़ता के खाते में  10000 रूपये बाद में उक्त पीडि़ता के खाते में डाल दिए गए पर अभी भी  9000 अभी भी बाकी हैं।