करनाल। करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 स्थित ट्रेफिक पार्क के पास हाईवे पर दो बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी जद में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद सफारी चालक फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात सफारी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया और यातायात को सूचारू करवाया।