“मेरे सपने का एक भाग पूरा हुआ, पूर्ण सपना तब पूरा होगा जब मेट्रो का विस्तार रोहतक, बल्लभगढ़ पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी, बाढ़सा झज्जर तक होगा”…हुड्डा

हरियाणा का जनसामान्य यह अच्छे से जानता है कि बहादुरगढ़ मेट्रो को लाने में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है और लोगों की इसी भावना को देखते हुए । आज 8 जुलाई, 2018 को सुबह 10 बजे, गौरैया टूरिस्ट काम्प्लेक्स, बहादुरगढ़ में चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी और सांसद दीपेंद्र जी का नागरिक अभिनन्दन बड़े ही जोश से किया ।

“मेरे सपने का एक भाग पूरा हुआ, पूर्ण सपना तब पूरा होगा जब मेट्रो का विस्तार रोहतक, बल्लभगढ़ पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी, बाढ़सा झज्जर तक होगा”…हुड्डा

जानिए, बहादुरगढ़-वासियों का मेट्रो का सपना कैसे हुआ साकार :

7 अगस्त 2012 – यूपीए सरकार में केन्द्रीय मंत्रिमंडल से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के आग्रह पर बहादुरगढ़ मेट्रो विस्तार परियोजना को मंजूरी मिली।

2 फरवरी 2013 – तत्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमल नाथ जी ने हरियाणा के तब के मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की उपस्तिथि में इस मेट्रो विस्तार का शिलान्यास किया।

अप्रैल 2013 – इसपर जोरशोर से काम शुरू करवा दिया था और मार्च 2016 तक इसका काम पूरा हो जाना चाहिये था।
लेकिन, मई 2014 के बाद से भाजपा सरकार ने इस पूरे काम का श्रेय लूटने के लिए ढाई साल की देरी करा दी और बहादुरगढ़ वासियों को 2 साल मेट्रो शुरू होने का इंतज़ार करना पड़ा।

लगभग 2000 करोड़ की ऐसी परियोजना थी जिसमें – मुण्डका से टिकरी बॉर्डर तक और टिकरी बॉर्डर से बहादुरगढ़ के सिटि पार्क तक (दिल्ली-हरियाणा) का पूरा खर्चा चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की हरियाणा सरकार ने दिया था।

बहरहाल, देरी हुई, मगर मेट्रो पहुंची है बहादुरगढ़ में आगमन हुआ है। इसके लिये आप सबको बधाई। अब इसके “आगे हरियाणा में मेट्रो के विस्तार की लड़ाई तेज़ी से लड़ी जायेगी” .. दीपेंद्र सिंह हुड्डा

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply