अंबाला कैंट के फीनिक्स सभागार में आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई

8-7-2018

आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक अम्बाला कैंट के फोईनिक्स क्लब के सभागार में प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश महामंत्री श्री सी बी गोयल ने मिटिंग का संचालन किया। अवसर पर राष्ट्रीय मन्त्री श्री खैराती लाल सिगंला, प्रकाश चन्द्र अग्रवाल के इलावा प्रदेश संगठन मन्त्री श्री मनोज गोयल, श्री सुमेरचन्द गर्ग, बुधीजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री दीपक जिन्दल, सहकोषाअध्य विपिन गर्ग, सत्यकुमार गुप्ता, जीन्द जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण बंसल के अलावा अम्बाला जिला अध्यक्ष श्री हंसराज अग्रवाल व महामंत्री श्री प्रदीप गोयल , संरक्षक सुधीर कुमार बिन्दलिस, सोनीपत से युवा अध्यक्ष श्री अनिल गोयल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला से कुसुम गुप्ता, पलवल , रिवाङी से काफी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया। अम्बाला जिला अध्यक्ष व उनकी टीम ने सभी पदाधिकारियों व ट्रस्टीयो का शाल दे कर सम्मान किया तथा आए हुए सभी मेम्बरज का सवागत किया। श्री सी बी गोयल व अन्य ने दिवगत जिला अध्यक्ष श्री देसराज जी यमुना नगर व तांतीया जी जिला अध्यक्ष फतियाबाद को श्रधान्जली दी । श्री कुलभूषण गोयल ने अग्रोह मे चल रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी तथा संगठन को आगें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेम्बर बनाने व ट्रस्टी बनाने की बात कही। सी बी गोयल ने प्रदेश मे चल रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी तथा संगठन को आगें बढ़ाने के लिए सभी प्रदेश पदाधिकारियों व सभी जिला अध्यक्ष व उनकी टीम तथा सभी ट्रस्टीयो की एक डायर्कटरी बनानेी की बात कही। जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिला मे चल रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी तथा संगठन को आगें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेम्बर बनाने व ट्रस्टी बनाने की बात पर सहमति जताई। श्री दीपक जिन्दल ने अपने प्रकोष्ठ के बारे मे जानकारी दी तथा जल्दी बुधीजीवी प्रकोष्ठ की मिटिंग बुलाने की बात कही। समाज को मजबूत करने के लिए जो लोग पिछड़ गए हैं उनकी चिंता व मदद करने की बात कही। अगली कार्यकारिणी की बैठक पंचकूला में कराने का निर्णय लिया गया। सभी ने सुंदर आयोजन के लिये अम्बाला की टीम को बधाई दी और धन्यवाद किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply