Sunday, December 22


किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के लिए शनिवार को जयपुर पहुंचे.

वायुसेना के विशेष विमान से उनके सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की.

हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से सेना के एक हेलीकॉप्टर से सवाई मान सिंह स्टेडियम रवाना हो गए जहां से वह सड़क मार्ग से कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने सभा स्थल अमरूदों के बाग पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिवसीय यात्रा के दौरान राजस्थान को 2100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 13 शहरी परियोजनाओं के शिलान्यास की पटि्टका का अनावरण किया.

इस अवसर पीएम मोदी एक विशाल जनसभा में भारत सरकार और राजस्थान सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से साझा किए गए अनुभवों का ऑडियो विजुअल प्रजेंटेंशन देखा. इसका संचालन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया.

पीएम ने कहा, राजस्थान में नेताओं के नाम पर पत्थर लगाने की होड़ थी. अब न चीजें लटकती हैं और न अटकती हैं. प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है.

पीएम ने कहा ‘कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बेल-गाड़ी’ बोलने लगे हैं. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजकल बेल पर हैं.’

किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’

उन्होंने कहा ‘सरकारी मशीनरी पर जनता जनार्दन का दबाव होता है. पिछली सरकार ने खजाना खाली दिया था.’

पीएम ने कहा ‘चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास. देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है.’