चण्डीगढ़ के सैकटर 22 में स्थित स्वर सुधा स्टूडियो के द्वारा “रंग पूर्वांचल के” कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है। श्रीमती सरोज चौबे द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्री प्रभुनाथ शाही ने किया। इस कार्यक्रम के निर्माता श्री संजय कुमार चौबे जी ने बताया के इस कार्यक्रम का प्रसारण का आरम्भ किया जा चुका है, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से चंडीगढ़ ट्राई सिटी में बसे सभी पूर्वांचल साथियों जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तर प्राप्त किया वह इस चंडीगढ़ ट्राय सिटी को खूबसूरत बनाने में योगदान दिया उनका इस कार्यक्रम के माध्यम से अभिनन्दन करते है और उन्हीं से उनके संघर्ष और सफलता के बारे में लोगों को अवगत कराने का प्रयास है। जिससे जनसाधारण उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
अंत में उनमें से चुने गए योग्य व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, एजुकेशन education, green city and नशामुक्ति के संदेश को बढ़ावा दिया जाएगा वह कार्यक्रम में शहर के उच स्तर के राजनैतिक, आला ऑफिसरों और समाज सेवकों का इंटरव्यू समय समय पर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाता रहेगा।
अपने सुझाव वह परामर्श के लिए संपर्क करें प्रभूनाथ शाही 9357148202, संजय कुमार चौबे 9855431374
Trending
- पंचकूला में एआई हब स्थापित होने से मिलेगा लाभ-कुलभूषण गोयल
- महंत रामेश्वर गिरी शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नियुक्त
- राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर 100 घंटे का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
- भारतीय वायु सेना के जबांज अधिकारी व मोहयाल सभा के प्रधान रहे जेपी मेहता मर कर भी अमर हुए: वीरेश शांडिल्य
- भाजपा पंचकूला को मिला नया जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने की अजय मित्तल के नाम की घोषणा
- गुरुशरण पाठक ने वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्य भार संभाला
- पंजाब के दो खिलाड़ियों ने दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीते