Saturday, December 21

चंडीगढ़ (5 जुलाई): ‘वृक्षारोपण सप्ताह’ के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 38 वैस्ट, डड्डू माजरा कॉलोनी में वन एवं वन्यजीव विभाग, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘ईको क्लब दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन शर्मा, उप शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक), विशिष्ट अतिथि श्री
टी सी नौटियाल, IFS, वन संरक्षक, चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम पार्षद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्री राजेश कालिया ने क्रमशः चांदनी, हार श्रंगार और तुलसी के पौधे लगाए। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण व वृक्षों के महत्व के प्रति जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वन अधिकारी श्री प्रदीप गुलिया जी, Environment Society of India के सचिव श्री एन के झींगन, पर्यावरणविद् श्री राहुल महाजन, चंडीगढ़ के सभी ईको क्लबों के प्रभारी श्री ओम प्रकाश जी और ईको क्लब इंचार्ज श्री राकेश दहिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राजिंदरपाल कौर जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक शपथग्रहण का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें उपस्थित सदस्यों को अपने आस-पास लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गयी।