फिरोजपुर।
पंजाब में नशे के ओवरडोज से हो रही मौतों के बाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में पुलिस ने फिरोजपुर में नशा तस्कर के घर पर रेड की।
हलांकि कि रेड पड़ते ही नशा तस्कर मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके घर से पुलिस ने एक 315 बोर राइफल, तीन 32 बोर पिस्तोल, 25 कारतूस और करोड़ों रुपये की जमीन की 20 रजिस्ट्रियां बरामद की हैं। पुलिस नशा तस्कर की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पंजाब के तरनतारन में सरहदी थाना खालड़ा पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीते गुरूवार को जालंधर में 400 ग्राम हेरोइन और दो लाख रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। इस महिला का पूरा परिवार नशे का काराेबार करता है।