Friday, December 27

पंचकूला,6 जुलाई।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा धान सहित कुछ फसलों की खरीद का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ाना करना ऊंट के मूंह में जीरे के समान है। पार्टी का यह भी कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की दुहाई देने वाली भाजपा की कथनी और करनी में दिन रात का फर्क है और यह अब भी किसानों के साथ समर्थन मूल्य के नाम पर जुमले ही कर रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार को इन फस्लों की खरीद की व्यवस्था स्वयं करने की घोषणा करनी चाहिए थी अथवा इस बार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा  करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब आढ़तीया किसान की उपज की खरी करेंगे तो वे अपने हिसाब से खरी करेंगे और किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य देने में आनाकानी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्यों की सरकारों को अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार से कु छ सीखना चाहिए, जहां दिल्ली सरकार द्वारा किसानों को किसी भी तरह  की प्राकृतिक आपदा के चलते फसल के खराब होने की सूरत में 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआबजा दिया जाता है। मगर किसी जमाने किसानों की मांगों को लेकर नंगे होकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा के नेता अब खुद सत्ता में आने के बाद इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं।

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा हल्के के संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी ने कहा कि हकीकत में यह भाजपा की संस्कृति है कि न तो उसने स्वयं जनहित का कोई कार्य करना है और न ही करने वाले को करने देना है। दिल्ली में आआपा की सरकार काम करना चाहती है तो उसे केंद्र में सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार केजरीवाल सरकार को काम नहीं करने देना चाहती क्योंकि उससे अपनी पिछले विधानसभा चुनावों में हुई हार हजम नहीं हो पा रही। इसी तरह दिल्ली में जीरो हो चुकी कांग्रेस अब भाजपा की बी टीम के रुप में काम कर रही है और भाजपा की हां में हां मिलाकर केजरीवाल सरकार को काम नहीं करने दे रही। उन्होंने कहा कि माननीय सवोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी काम नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें कें द्र सरकार की पूरी शह है। ये अफसर एक तरह से सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख व समझ रही है और आनेवाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वह भाजपा और कांग्रेस को एक बार फिर से 2014 वाला आईना दिखाएगी और दोनों ही चुनावों में देश व दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाएगी।