हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि पिंजोर गार्डन में मेंगो मेले का आयोजन किया जाना है परन्तु दुख की बात है कि न तो गार्डन में पानी की सुविधा है , न ही शौचालय की सुविधा है।ऐसे में सरकार द्वारा मेले में असुविधा होगी।विजय बंसल ने मांग करी है कि सरकार तुरन्त प्रभाव से पानी की सुविधा उपलब्ध करवाए,शौचालय बनवाए ताकि पर्यटकों को मुश्किल न हो।विजय बंसल ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी थी कि ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन,पिंजोर में मरीज पैलेस, शौचालय का निर्माण व उपयुक्त पेयजल सुविधा मुहैया कराई जाए।बंसल ने बताया एक तरफ भाजपा सरकार स्वच्छ भारत अभियान व हर जगह शौचालय होने का दावा करती है वही ऐतिहासिक व विश्व स्तरीय पिंजोर गार्डन में शोचालय की सुविधा तक नही है व पेयजल सुविधा भी नही है जिससे पर्यटकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।बंसल ने ज्ञापन में कहा कि ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन पिंजोर जिला पंचकूला हरियाणा अपनी सुंदरता व विशेषताओं से विश्व स्तर पर पर्यटन केंद्र में चिन्हित है जिसे देखने के लिए देश विदेश से लाखों पर्यटक आते है पंरतु गार्डन में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नही है।कुछ माह पहले बाहर एक निर्मित शौचालय तोड़ दिया था ।साथ ही ओसिस रेस्ट्रॉन्ट का शौचालय बन्द रहता है। पर्यटकों को शौचालय की सुविधा न होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है।साथ ही , गार्डन में पीने के पानी की उपयुक्त सुविधा भी उपलब्ध नही है।पीने का पानी न होने से पर्यटकों में रोष है।पानी व शौचालय की सुविधा न होने से , पर्यटकों को दिक्कत आती है।साथ ही कर्मचारियों की कमी व पानी की कमी के कारण पेड़ सुख गए है व हरियाली कम होगी है।सन 2016 में विजय बंसल के नेतृत्व में शिवालिक विकास मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन महाप्रबंधक , श्री समीर पाल सराओ जी को गार्डन में मरीज पैलेस के निर्माण, शौचालय निर्माण व उपयुक्त पेयजल सुविधा के लिए ज्ञापन दिया था जिसके संदर्भ में महोदय ने आदेश करते हुए मैरिज पैलेस के लिए टेंडर निकाल दिया था व शौचालय के निर्माण के आदेश दिए थे जिसके सन्दर्भ में शौचालय को तोड़कर नया बनाना था परन्तु शौचालय तोड़ दिए गए परन्तु नए नही बनाए गए।10 अकटुबर 1999 को श्री आलोक प्रधान , आईएएस महानिदेशक भारत सरकार पर्यटन विभाग ने “न्यू विंग ऑफ Budgerigar मोटल” की आधारशिला रखी थी जिसके संदर्भ में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।बंसल ने ज्ञापन में प्रमुख तौर पर मांग करी कि:
- पिंजोर गार्डन में शौचालयो के निर्माण किए जाए।
- पेयजल की सुविधा के लिए उपयुक्त प्रबंध मुहैया करवाए जाए।
- गार्डन में मरीज पैलेस का निर्माण करवाया जाए।
- “न्यू विंग ऑफ Budgerigar मोटल” का निर्माण करवाया जाए
- कर्मचारियो व पानी की कमी को पूरा कर , गार्डन में हरियाली को बढ़ाया जाए व पेड़ो को सूखने से बचाया जाए।