भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी दलों का झारखंड बंद पांच जुलाई को है. बंद को सफल बनाने को लेकर सोमवार को महागठबंधन के लोगों की एक बैठक झामुमो कार्यालय में हुई. बैठक में कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, भाकपा माले, सीपीआई समेत कई दल के लोगों ने हिस्सा लिया.
बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने बंद को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये. कहा कि 5 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आहूत झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिलेगा. मौके पर शब्बन खान, दिनेश यादव, राजेश यादव, राजेश सिन्हा, दिलीप वर्मा, महेश राम, इरशाद अहमद वारिस, प्रमीला मेहरा, शाहनवाज अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.