Demo

जयपुर ,1 जुलाई

विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्तीय स्तर की केन्द्रीय प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में समपन्न दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय गौ रक्षण एवम् संवर्धन मंत्रालय कार्यालय स्थापित करने की केंद्र से मांग की गई।

परिषद के विधि प्रमुख श्री दिनेश पाठक ने बताया कि गत 24 और 25 जून को दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्र और राज्यों को राष्ट्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अनिवार्य कदम उठाने की सिफारिशें की गई थीं जिनमे सीमा पार से अनाधिकृत गुसपैठ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाएँ ख़ास तौर पर त्रिपुरा से लगी सीमा और बंगलादेश से लगते क्षेत्रों में।
बैठक में सिफारिश की गई कि राज्य अपने स्तर पर अनाधिकृत घुसपैठ का पता लगाएं और देशद्रोह कानून के तहत आवश्यक कार्यवाही करें।
इसके अतिरिक्त केन्द्रीय और राज्य सरकारें गौ रक्षण संवर्धन मंत्रालय स्थापित करें जिससे कि कृषि और पर्यावरण को भी लाभान्वित किया जा सके।

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.